google-site-verification: googlebf3a87612b2bb36a.html IPO ₹141 से टूटकर ₹60 पर आया यह शेयर, निवेशकों का 1 लाख घटक ₹40 हजार हुआ, पिछले साल आया था IPO

IPO ₹141 से टूटकर ₹60 पर आया यह शेयर, निवेशकों का 1 लाख घटक ₹40 हजार हुआ, पिछले साल आया था IPO

₹141 से टूटकर ₹60 पर आया यह शेयर, निवेशकों का 1 लाख घटक ₹40 हजार हुआ, पिछले साल आया था IPO

ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के निवेशकों को बीते कुछ दिनों से बड़ा नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को यह शेयर 3.95% टूट कर 60.80 रुपये पर बंद हुआ।

₹141 से टूटकर ₹60 पर आया यह शेयर, निवेशकों का 1 लाख घटक ₹40 हजार हुआ, पिछले साल आया था IPO

Zomato Share: ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के निवेशकों को बीते कुछ दिनों से बड़ा नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को यह शेयर 3.95% टूट कर 60.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर 24.57% तक टूट गया। इस साल अब तक यह शेयर 57% तक गिर गया है। बता दें कि साल 2021 में ही जोमैटो का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च हुआ था। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ था, उन्हें कंपनी की लिस्टिंग के दिन ही जबरदस्त मुनाफा हुआ था।

घट गया निवेशकों का पैसा
Zomato का 52 वीक हाई प्राइस 169.10 रुपये है। जिसे कंपनी ने 16/11/2021 को टच किया था। हालांकि, उसके बाद से शेयरों में बिकवाली ही हावी रहा। इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में कंपनी के शेयर 141.35 रुपये पर थे। पिछले 9 महीने में यह शेयर 57% टूटकर 60.80 रुपये पर आ गया। यानी 1 लाख रुपये का निवेश घटकर 43 हजार रुपये हो गया।

कंपनी से निकल रहे शुरुआती इंवेस्टर्स 
जोमैटो से कई दिग्गज इंवेस्टर्स बाहर निकल चुके हैं। हाल ही में शुरुआती इंवेस्टर्स में से एक सिकोइया कैपिटल इंडिया (Sequoia Capital) ने ओपन मार्केट में कंपनी की कुल 2% हिस्सेदारी बेची है। बता दें कि जोमैटो में सिकोइया की अब 4.4% हिस्सेदारी रह गई है। इसके अलावा ऊबर ने भी जोमैटो से अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। हालांकि, म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post